एमएलबी के “अनन्या” में बिखरेंगे संस्कृति और कला के कई रंग, तीन दिवसीय आयोजन आज से
Bhopal samachar- शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय अपना प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन अनन्या 2024 का आयोजन करने वाला है। गुरुवार से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में कई रोचक, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक और संदेशात्मक कार्यक्रम होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश दीक्षित ने बताया कि वार्षिक आयोजन को अनन्या नाम दिया गया है। 29 फरवरी से शुरू होने वाला ये उत्सव 3 मार्च तक जारी रहेगा। जिसमें कई स्पर्धाएं और प्रतियोगिताएं आहूत की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेहन्दी, कलश सज्जा, पुष्प सज्जा, रंगोली, एकल नृत्य, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद,
एकल गायन, समूह गायन, केश सज्जा, समूह नृत्य, पारम्परिक वेशभूषा, अन्ताक्षरी, बेंतबाजी,
कव्वाली, सर्वगुणी अनन्या जैसे कई आयोजन होंगे। डॉ दीक्षित ने बताया कि समारोह समापन पर विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे। साथ ही सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।