“Mouth Freshener” गुरुग्राम के सेक्टर-90 स्थित लॉ फॉरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर का सेवन करने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रेस्टोरेंट के मालिक और वेटर फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, गगनदीप नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पांच लोगों को खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर ड्राई आईस दी गई थी। इससे सभी की तबीयत बिगड़ गई।
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद उन्होंने माउथ फ्रेशनर मांगा तो उसे खाने के बाद ही उनके मुंह से खून निकला और अचानक से उल्टी आने लगी। इस मामले की ये भयानक तस्वीरे वहां खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। इस पूरी घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।