MP 10th Board Result 2020
मध्य प्रदेश (MP) माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (mp board 10th result)अब कुछ ही समय में दोपहर 12 बजे जारी होने वाला है। विद्यार्थियों को इसको लेकर काफी उत्सुकता है।
एमपी बोर्ड (MP Board) द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट एमपीबीएसई.नीक.इन और ऐप पर इसे चेक कर सकेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और दो विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे। इन दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है।
10वीं की परीक्षा (10th result 2020) में इस बार 11.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
शुक्रवार एमपी बोर्ड ने घोषणा करते हुए कहा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। 10वीं की परीक्षा में 6 विषयों में से केवल पांच में ही पास होना अनिवार्य है। अगर छात्र एक विषय में फेल हो जाता है तो उसे पास माना जाएगा।
इसके साथ उन्होंने यह भी साफ किया था कि 10वीं के जितने पेपर हुए हैं रिजल्ट उसी के आधार
पर तैयार होगा। जो पेपर नहीं हुए हैं उनमें सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। रिजल्ट जैसा भी आए, बच्चे को डांट-फटकार नहीं लगाएं।मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एमपीबीएसई.नीक.इन को खोलें। इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट पर क्लिक करें।पेज खुलने पर हाई स्कूल क्लास दसवीं परीक्षा रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर लिखकर सबमिट करें।
इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। पिछले वर्ष 144
विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया था। 2019 में 10वीं की परीक्षा में 11,32,319
विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 33,5738 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 19,2083 द्वितीय
श्रेणी में पास हुए थे। पिछले वर्ष 2019 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था जो
वर्ष 2018 की तुलना 66.54 में 5.22 फीसदी कम रहा था। 2019 दसवीं में सागर जिले के
सरस्वती शिशु मंदिर गोरझामर के गगन दीक्षित और उत्कृष्ट विद्यालय सागर के छात्र
आयुष्मान ताम्रकर ने 99.8 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर सागर के
दीपेन्द्र कुमार अहिरवार ने 99.4 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था।