भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में आरोपी का घर बुलडोजर से ढहा दिया गया
योगी आदित्यनाथ से तुलना: क्या मध्य प्रदेश में लागू होगा यूपी मॉडल? सीएम मोहन यादव पर नजरें
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यभार संभालते ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। पहले धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर और खुले में मांस की बिक्री पर बैन लगाकर और अब बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने वाले आरोपी के (Bulldozer fired) घर बुलडोजर चलाकर सीएम मोहन यादव ने संकेत दे दिए हैं। मोहन यादव कहीं न कहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलते दिख रहे हैं।
राजधानी भोपाल में आरोपी फारूक राइन (Farooq Raine) के घर पर ये बुलडोजर चलाया गया है। 5 दिसंबर को जनता कॉलोनी में रहने वाले आरोपी फारूक राइन ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में देवेंद्र ठाकुर का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था।
सीएम मोहन यादव की इस कार्रवाई को लेकर लोग कई तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे राजनीतिक तौर पर प्रेरित कार्रवाई बता रहे हैं।