MP Breaking News: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि शिवराज ने अपने अपराधों को पहचान लिया है और खुद ही सत्ताच्युत होने के लिए जनता का आह्वान कर लिया है। कमलनाथ (Kamal Nath ) ने ट्वीट में शिवराज सरकार के कई घोटालों का भी जिक्र किया है।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज (Shivraj Singh Chouhan ) कहा है कि मध्य प्रदेश को ऐसे हाथों में न सौंपें जो मध्य प्रदेश की तबाही और बर्बादी के जिम्मेदार थे। इसका मतलब है कि शिवराज स्वयं अपने कार्यकाल को तबाही और बर्बादी वाला मानते हैं। कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज सरकार ने व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, महाकाल लोक घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, आयुष्मान कार्ड घोटाला जैसे घोटाले किए हैं। इन घोटालों में करोड़ों रुपए का गबन हुआ है।
कमलनाथ ने कहा कि जनता ने इन घोटालों को देखा है और शिवराज सरकार को सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इन घोटालों की जांच होगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
कमलनाथ के बयान से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है।