Bhopal News । सरकार बदल के साथ धीमी गति से हुई प्रशासनिक फेरबदल की रफ्तार अब तेज होने लगी है। पिछले चार दिनों में लगातार बड़े पदों पर आसीन आईएएस अधिकारियों को अपदस्थ करते हुए उन्हें जिम्मेदारी विहीन कर दिया गया है। इस बदलाव बयार में वही घेरे में आए हैं, जो पिछली सरकार के दौरान सीएम शिवराज के करीबी और वफादार माने जाते रहे हैं।
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने अनुसार अधिकारियों की पदस्थापना शुरू कर दी है। सीएमओ में मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी नीरज वशिष्ठ को हटा दिया है। उनको मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी पदस्थ किया गया है। इनके साथ ही टीएनसीपी के विशेष कर्तव्य अधिकारी सह आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल मुकेश चंद्र गुप्ता को भी हटा दिया है। अब वे योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए है। वहीं, टीएनसीपी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार इंदौर में पदस्थ श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोठ को सौंपा गया है।
पहले गिरी थी इन पर गाज
नेतृत्व बदलाव के साथ उन अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हुई है, जिन्हें निवृत्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता था। पहली बारी तीन साल से ज्यादा समय से शिवराज का सीएम कार्यालय संभाल रहे मनीष रस्तोगी की आई। मोहन सरकार ने उनकी जगह राघवेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है। राघवेंद्र सिंह पूर्व में मप्र जनसंपर्क और माध्यम के अगुआ थे। लेकिन चुनाव पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी नियुक्ति खनिज विभाग में कर दी थी। उनके स्थान पर जनसंपर्क की जिम्मेदारी मनीष सिंह को सौंपी गई थी।
बदलाव अभी बाकी हैं
सीएम कार्यालय और जनसंपर्क की कमान बदलने के बाद अब कई महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं। प्रदेश मंत्रालय से लेकर प्रदेश पुलिस मुख्यालय तक में फिलहाल बड़े फेरबदल होने वाले हैं। इस कड़ी में भी उन्हीं अफसरों पर पहले गाज गिरेगी, जिन्हें पिछली शिवराज सरकार का करीबी और हितैषी माना जाता रहा है।
सीएस भी बदली जाएंगी
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के सेवानिवृत्त होने के बाद चुनाव परिणाम से पहले प्रभारी सीएस के तौर पर वीरा राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीरा राणा की सेवाएं इसी साल मार्च में समाप्त होने वाली हैं। प्रदेश के नए सीएस के लिए कतार में जिन अधिकारियों को गिना जा रहा है उनमें अनुराग जैन, राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान आदि के नाम प्रमुख हैं।