MP News-मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने के बीच आज सरकार यहां उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संबंधी मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लेगी।
राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा कि दिन में तीन बजे एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संबंधी मामलों की समीक्षा होगी। इसमें कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नए निर्णय लिए जा सकते हैं।
डॉ मिश्रा ने संकेत दिए कि शाम तक गृह विभाग कोराेना संबंधी नए दिशानिर्देश जारी कर सकता है। इसमें लॉकडाउन से संबंधित दिशानिर्देश भी शामिल हो सकते हैं।
भोपाल और इंदौर समेत सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में कल लगभग चार सौ नए मरीज मिले। इसके बाद आज सुबह फिर लगभग 350 नए संक्रमित मिलने की सूचनाएं हैं।