मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (kamal Nath) और सांसद नकुल नाथ का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों का मन डोल रहा है, लेकिन आज नहीं तो कल वे भी भाजपा में शामिल होंगेl
बुधवार को (CM Mohan Yadav ) मोहन यादव ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो (Road Show) कियाl उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत किया जाएगा। इसलिए नहीं कि पार्टी बढ़ रही है, बल्कि इसलिए कि ये लोग देश के विकास में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने पूर्व सीएम कमल नाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों का मन डोल रहा है लेकिन आज नहीं तो कल वे भी बीजेपी में शामिल होंगेl
Pola Ground में मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कमल नाथ के करीबी (Aju Thakur) अजु ठाकुर समेत अमरवाड़ा ब्लॉक के 12 सरपंच भाजपा के साथ मंच पर आए। पांदूर्ना नगर परिषद के 12 पार्षदों भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ की लागत से 36 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर लोकार्पण भी किया.
इस बार लाडली ब्राह्मण योजना (Laadli Brahmin scheme “Yojna”) के तहत 1 मार्च को बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने 761 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का उद्घाटन और भूमिपूजन भी कियाl
इस बार लाडली ब्राह्मण योजना के तहत 1 मार्च को बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने 761 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का उद्घाटन और भूमिपूजन भी किया.
बालाघाट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए CM Yadav ने कहा कि पूरे देश के अलावा कांग्रेस के बड़े नेता संसद में (BJP ) बीजेपी से हाथ मिलाएंगे और कहा कि इस बार 400 का आंकड़ा पार कर लिया है और तीसरी बार भाजपा सरकारl इससे सिद्ध होता है कि ये पक्ष-विपक्ष प्रकृति एवं ईश्वर की इच्छा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, वे नाखुश हैं। प्रधानमंत्री ने मंडला के बालाघाट में (Ayurvedic College) आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की।