MP News : तेलंगाना में कल शाम को मतदान खत्म होते ही देशभर के न्यूज़ चैनलों और सर्वे संस्थाओं ने एक्जिट पोल के अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं जिनमें अधिकतर में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। इससे एक ओर तो कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर है वहीं सूबे में कटाक्षों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करके एक्जिट पोल (exit poll) को लेकर अपनी राय रखी है और कार्यकर्ताओं को मतगणना को लेकर आगाह किया है।
अपने ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि “कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है।
3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी।
मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं।”
आगे लिखते हुए कमलनाथ ने कहा कि “आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।”
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए चुनाव का परिणाम 3 दिसम्बर को आना है। कल जारी हुए एक्जिट पोल की मानी तो कांग्रेस को सभी प्रदेशों में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो वहीं भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ फिर से सरकार बनाने में कामयाब होते हैं या एक बार फिर सूबे की सत्ता पर भाजपा ही काबिज होगी।