पुलिस थाना हबीबगंज द्वारा E-4 अरेरा काँलोनी मे लूट करने वाले शातिर लुटेरो को त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार
Bhopal Crime News – आरोपी द्वारा घटना मे उपयोग किया गया मोबाईल फोन, फरियादिया के मकान से लूटी गई राशि रूपये 33.60, सोने के सिक्के, मोबाईल फोन कुल कीमती लगभग 35.00 लाख रूपये व घटना मे प्रयुक्त चाकु व मोटरसायकल को किया बरामद
घटना का विवरण – दिनांक 03/01/2024 को शाम लगभग 7.30 बजे फरियादिया कीर्ति धनवानी पति सुशील धनवानी नि0 E-04/237, अरेरा काँलोनी, भोपाल के मकान मे अज्ञात 03 व्यक्तियो द्वारा घुसकर फऱियादिया को चाकु अड़ाकर नगदी, सोने के जेवरात व मोबाईल फोन लूट ले जाने की घटना कारित की गई।
घटना के दौरान फरियादिया द्वारा चिल्लाने से फरियादिया के घर के सामने वाले मकान के सुरक्षा गार्ड द्वारा एक संदेही देवानंद को पकड़ लिया गया व शेष दो आरोपी मौके से भाग गये। घटना की रिपोर्ट पर संदेही देवानंद व दो अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 04/2024 धारा 394 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता देखते हुये पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक के नेतृत्व मे सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के अधीन थाना प्रभारी हबीबगंज, थाना प्रभारी शाहपुरा, थाना प्रभारी रातीबड़, थाना प्रभारी अशोका गार्डन एवं अन्य थानो की अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर पकड़े गये संदेही से पुछताछ करने व फरार आरोपियो को गिरफ्तार कर लूटा गया मसरूका बरामद करने हेतू निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा गठित अलग-अलग टीम द्वारा पकड़े गये संदेही देवानंद से पुछताछ की गई, जिसके द्वारा पुछताछ मे पुलिस टीम को गुमराह किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने पर लुटेरो के संबध मे महत्वपुर्ण सुराग हाथ लगने पर उक्त संदेही से पुछताछ की जाने पर संदेही द्वारा अपराध धारा सदर मे अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये बताया गया कि फरियादी के मकान से थोड़ी दुरी पर ही उसकी साढे दस नंबर पर पान की गुमटी है जिस कारण उसका फरियादी के घर के सामने से आना-जाना होने से उसे पता था कि फरियादी की ज्वेलर्स की दुकान है जिस कारण संदेही को फरियादी के मकान मे बड़ी मात्रा मे नगदी व सोने के जेवरात रखे होने का शक होने पर संदेही द्वारा अपने जीजा बाबू सिंह व अपने मौसेरे भाई धीरज को फरियादी के मकान मे लुटने की योजना मे शामिल कर 5-7 दिन तक फरियादी के घर की रेकी की जाकर कल दिनांक 03/04/2023 को फरियादिया के घर मे अकेले होने से लूट की घटना घटित की गई।
संदेही देवानंद की घटना मे संलिप्तता पाये जाने से अपराध धारा सदर मे गिरफ्तार किया गया व उक्त आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर फरार आरोपी बाबूसिंह व धीरज को गिरफ्तार कर उक्त दोनो आरोपियो की निशानदेही पर फरियादिया के घर से लूटी गई राशि रूपये 33.60 लाख रूपये, 05 सोने के सिक्के, एक वीवो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती लगभग 35.00 लाख रूपये व आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल, एक मोबाईल फोन व चाकु को बरामद किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर मसरूका बरामद करने मे पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।