मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी चल रही थी। आज दोपहर 3.30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव कैबिनेट में 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इनमें से कुछ नाम पहले ही तय हो चुके थे। इनमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न तोमर, प्रभुराम चौधरी, गोविंद राजपूत, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग और इन्दर सिंह परमार शामिल थे।
इन नेताओं के अलावा, भोपाल से विश्वास सारंग और कृष्णा गौर को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। विश्वास सारंग पहले भी मंत्री रह चुके हैं, जबकि कृष्णा गौर पहली बार मंत्री बनी हैं।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और नारायण पवार को शामिल किया गया है।
राज्य मंत्री के रूप में राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि नई सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सांसद और विधायकों सहित अन्य लोग मौजूद थे।