Muharram Controversy -आज मुहर्रम के दिन एक मुस्लिम व्यक्ति ने सोशल मिडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किये जो पुरे दिन चर्चे में रहा, इस व्यक्ति का प्रोफाइल सोशल मिडिया पर @javednama के नाम से है.
इस व्यक्ति ने सडको पर शोर मचा कर,ट्रैफिक जाम करके मुहर्रम मनाये जाने का खुल कर विरोध किया, कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया तो कुछ कट्टरपंथियों ने विरोध भी किया।
@javednama ने अपने एक पोस्ट की “अगर आपको जाहिल मुसलमानो की गिनती करनी है, तो सबसे आज सबसे बेहतर दिन है. ढोल पीटते,बाजा बजाते,सड़क जाम करते हुए और सर दर्द कर देने वाला स्पीकर बजाते जाहिल मुस्लिम मिल जाएंगे”
अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा की “जो दस दिन से चरस,गांजा, दारू और गुटका चेंप रहे थे,आज टोपी, पठानी पहन कर, इत्र और सुरमा लगा कर मुस्लमान हो गए हैं”
एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा की “अभी तैयारी शुरू हो रही है,शाम को ये आग मूतेंगे” विडिओ में DJ बज रहा था और कुछ लोग झंडा लहरा कर नाच रहे थे”
मुहर्रम इस्लाम में एक शोक दिवस है,क्योकि इस दिन हुसैन अलैहे इस्लाम के पुरे परिवार को दस दिन की जंग के बाद शहीद कर दिया गया था. ये इस्लाम के इतिहास का सबसे दुखद दिन है,परन्तु कुछ अज्ञानी ऐसे जश्न की तरह मानते है और नाच गाना बजाना है.
हमने जब @javednama के बारे में जानकारी निकाली तो ज्ञात हुआ की ये प्रोफाइल हिंदी सिनेमा के स्क्रीन राइटर जावेद अहमद का है. जो पिछले पचीस सैलून से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है और अपने विचार बिंदास बेझिझक और प्रखर रूप से रखने की वजह से अक्सर चर्चे में रहते है.