भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
उन्होंने बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट, गूगल के लैरी पेज और सेर्गे ब्रेन को पीछे छोड़ दिया है। विश्व के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पूरे एशिया से एकमात्र मुकेश अंबानी शामिल हैं। फोब्र्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 70 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
इससे पहले 20 जून के मुकेश अंबानी फोब्र्स की लिस्ट में नौवें पायदान पर थे। उस समय उनकी कुुल संपत्ति 64.5 अरब डॉलर थी। उस हिसाब से पिछले 20 दिनों में उनकी संपत्ति में 5.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप हाल ही में 12 लाख करोड़ करोड़ को पार किया था। यह भारत की पहली कंपनी है जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ पर पहुंचा है। लिस्ट में जेफ बेजोस(Jeff Bezos) पहले नंबर पर हैं।
उनकी कुल संपत्ति 188.2 अरब डॉलर, बिल गेट्स दूसरे नंबर पर (110.70 अरब डॉलर), बर्नार्ड ऑर्नोल्ट(Bernard Ornolt) फैमिली तीसरे नंबर पर (108.8 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg) चौथे नंबर पर (90 अरब डॉलर), स्टीव बॉल्मर(Steve Ballmer) पांचवे नंबर पर (74.5 अरब डॉलर), लैरी एलिसन(Larry Ellison) छठे नंबर पर (73.4 अरब डॉलर), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)सातवें नंबर पर (70.10 अरब डॉलर) हैं। इसके बाद वॉरेन बफेट, उसके बाद लैरी पेज और सर्जी ब्रिन हैं।