1. हादसा सुबह तड़के हुआ
शुक्रवार सुबह 5:56 बजे मुंबई के बांद्रा पूर्व के भारत नगर
में तीन मंजिला चॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल भरभराकर गिर गई।
2. 7 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के भाभा
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
3. बचाव कार्य जारी, मलबे में दबे होने की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू
ऑपरेशन शुरू किया।
अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
4. मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस
फायर ब्रिगेड, पुलिस, 108 एंबुलेंस सेवा और बीएमसी की टीम
मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
5. महाराष्ट्र में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
- यह पहली बार नहीं है जब राज्य में इमारत गिरी हो।
- पिछले साल और इस साल भी ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है।
6. जर्जर इमारतें बन चुकी हैं मौत के फंदे, प्रशासन नींद में
- मुंबई जैसे महानगर में आए दिन जर्जर इमारतें गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं,
लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है। - बार-बार हादसों के बाद भी कमजोर इमारतों की पहचान
और उन्हें खाली कराने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। - सिर्फ रिपोर्ट और जांच के नाम पर फाइलें दबाई जा रही हैं, जबकि आम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
सवाल ये है कि हादसे के बाद हर बार सक्रिय होने वाला सिस्टम पहले क्यों नहीं जागता?
ALSO READ THIS : मैं हंसने लगा – उज्ज्वल निकम ने बताया जब PM. Modi ने पूछा— हिंदी बोलूं या मराठी?