नवजात बच्ची


इन्दौर- कल शाम 07:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर थाना चन्दन नगर क्षेत्र मे नूरानी नगर स्थित बन्द फैक्ट्री के पास एक नवजात बच्ची मिली है।

राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना चन्दन नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन को भेजा गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार चन्दन नगर थाना क्षेत्र मे नूरानी नगर स्थित बन्द फैक्ट्री के पास एक नवजात बच्ची कपड़े मे लिपटी पड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था। स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी ।

राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही एफ़आरवी को रवाना किया गया। डायल-100 एफ़आरवी पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक विजय सिंह , पायलट विनोद ठाकुर ने मौके पर पहुँचकर नवजात बच्ची को शासकीय अस्पताल एमवाय मे भर्ती कराया। थाना चन्दन नगर पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।

Previous articleयोगी ने विपक्ष को “गुंडा” कहा, विपक्ष ने कहा योगी लोकल डॉन हैं
Next articleकरण जौहर ने तुड़वा दी सिद्धार्थ मल्होत्रा की चुप्पी