भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों की दूसरी नीलामी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) को 51 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।
इन संपत्तियों में रॉल्स रॉयस कार, एमएफ हुसैन और अमृता शेर-गिल की पेटिंग्स और डिजाइनर हैंडबैग शामिल हैं। नीरव मोदी के करीब 40 सामानों की नीलामी की गईं। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त नीरव मोदी के सामानों की नीलामी पूरी हो गई है।