नोएडा के 20 साल के दीपक के खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम आ गई कि बैंक वालों तक को यकीन नहीं हुआ। यह अकाउंट दीपक की मां गायत्री देवी का था, जिनका दो महीने पहले निधन हो चुका है।
अचानक खाते में आ गई 1.13 लाख करोड़ की रकम
3 अगस्त की रात दीपक को एक SMS मिला, जिसमें लिखा था कि उसके खाते में ₹1,13,56,000 करोड़ रुपये आ चुके हैं। यह देखकर दीपक घबरा गया और दोस्तों को जीरो गिनने के लिए बुला लिया।
बैंक पहुंचा दीपक, इनकम टैक्स को दी गई जानकारी
अगली सुबह दीपक जब बैंक पहुंचा तो अधिकारियों ने बताया कि उसके अकाउंट में वाकई इतनी ही रकम है। हालांकि, इतनी बड़ी राशि एकदम से खाते में आने पर बैंक ने दीपक का अकाउंट फ्रीज कर दिया और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया।
इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की जांच
इनकम टैक्स विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि क्या ये कोई तकनीकी गड़बड़ी है, बैंक की गलती है या फिर किसी बड़ी हेराफेरी का मामला। फिलहाल, खाते से कोई लेन-देन नहीं हो सकता।
भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अंबानी कहां हैं? देखें पूरी लिस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
जैसे ही यह खबर वायरल हुई, दीपक के पास रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लगे। परेशान होकर उसने अपना फोन बंद कर दिया।वहीं, पत्रकार सचिन गुप्ता ने ट्वीट कर इस खबर को शेयर किया और लिखा कि उनकी गणित कमजोर है, बाकी लोग हिसाब लगाएं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
यूजर्स ने इस घटना पर खूब मजे लिए। किसी ने कहा कि दीपक अब अंबानी से भी बड़ा रईस बन गया है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “किसी के अच्छे दिन आए या नहीं, दीपक भाई के तो आ ही गए हैं।”
असलियत जांच के बाद सामने आएगी
बैंक अधिकारी और इनकम टैक्स विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह तकनीकी गड़बड़ी थी या पैसे ट्रांसफर में कोई बड़ी चूक।असलियत जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।