Oppo f19 pro भारत मे लाया गया है Oppo f19pro जिसने आते ही मार्केट में धूम मचा दी।
जिंसमे साथ ही एक oppo बैंड को भी लांच किया है।
एक ऐसा स्मार्टफ़ोन जिंसमे कैमरे में भी होगी क्वालिटी एक ऐसा बढ़िया स्मार्ट फ़ोन है।
इस सीरीज में F19 Pro+5 G शामिल होगा। इसका वजन 172 grams है
इसका चौड़ाई 7.8mm है। oppo f19pro + ऐसा पहला वर्जन है
अगर बात करे इस कि oppo फ़19 pro की तो कंपनी ने oppo f17 pro
पिछले साल pro के मुकाबले इसको भी अपग्रेड किया हुआ है
यह 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। यह 6.43 inches है।
तो आइए एक झलक देखते है
इस नए स्मार्टफोन को जिसे देख कर हर किसी का दिल लेने पर हो जाएगा मजबूर
हालांकि बात करें oppo बैंड की तो कपंनी ने इसके फीचर की ज्यादा जानकारी नहीं दी है
लेकिन पिछले हफ्ते ही इसको लांच कर दिया गया है पिछले साल ओप्पो ने 5G को लांच कर दिया गया था
जहां कंपनी 5pro और 5G लेकर आई थी स्मार्टफोन में मीडिया tec, डायमेंसिटी था
हालांकि oppo F19 Pro में 2400×1080 pixles डिस्प्ले है ।
इसमें 8जब का रैम है और 128 GB इनबिल्ट मैमोरी दी है, और साथ ही माइक्रोएसडी का कार्ड भी शामिल है
जिसके जरिये 256GB से ज्यादा मैमोरी कार्ड को बड़ा सकते है। oppo F19 pro में सबसे ज्यादा बेहतरीन यह है
कि इसमें 50 W, vooc फ़्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
Oppo f19 pro में मीडियाटेक dimensity 800U 5G प्रोसेसर है
आपको बता दे इसमें 6.43 inches का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा,
साथ ही मीडियाटेक हिलियो P95 चिपसेट शामिल होगा और मजेदार बात यह है
कि जिनको कैमरे का काफी दिलचस्प है उनके लिए खुशखबरी यह है कि इस oppo F19 pro में 4 कैमरे शामिल है
इसमें 4 प्रकार के कैमरा होगा- आइये जाने
48mp का मेन कैमरा , 8 mp का अल्टरवाईड , 2 mp का पोट्रेट, 2 mp का मैक्रो सेंसर होगा।
हालांकि सेल्फी कैमरे में 16मेगा पिक्सल होगा और साथ ही फ़ोन की बैटरी 4300mAH की होगी।
वही price की बात करें तो भारत मे इसकी कीमत 23,990 से होगी। फिलहाल इसकी सेल 17 मार्चसे शुरू है जाएगी।
अगर बात करें इसके कलर Fluid Black, Crystal Silver के साथ आया है जो काफी एक्ट्रेटिव कलर होगा।
ओप्पो F19pro को दो स्टोरज वेरियंट में लांच किया गया है
जिंसमे इसकी सेल ऑनलाइन वेबसाइट में अभी से शुरुआत प्री- आर्डर किया जा सकता है।
और साथ ही oppo का बैंड का प्राइस 2,999 से खरीदा जा सकता है।
oppo f 19 pro band जो कि मार्किट में आसनी से मिलने लगा है और ऑनलाइन वेबसाइट में भी शुरुआत हो चुकी है
हालाँकि इसमें स्मार्टफोन को प्री आर्डर करके बुक करा सकते है साथ ही इसमें 7.5 परसेंट
इन सभी जिनके बैंकों द्वारा कॅश बैक दिया रहा है जिन बैंकों के नाम दिए गई है
HDFC Bank, Bank of Baroda, Federal Bank, Kotak Bank
और ICICI Bank इन सभी बैंकों में आसानी से आप oppo f19 pro प्री आर्डर करके बुक करा सकते है