Sports News- कप्तान बाबर आजम (51) और हैदर अली (नाबाद 66) के शानदार अर्धशतकों से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
जिम्बाब्वे ने रयान बर्ल के नाबाद 32, वेस्ली मधेवरे के 24 और एल्टन चिगुंबरा के 18 रनों से 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ ने 31 रन पर तीन विकेट और उस्मान कादिर ने 23 रन पर तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान ने लक्ष्य को 151 ओवर में दो विकेट पर 137 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आजम और अली ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। आजम ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। आजम ने 28 गेंदों पर 51 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि अली ने 43 गेंदों पर नाबाद 66 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए। खुशदिल शाह 11 रन पर नाबाद रहे।
हैदर अली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।