नई दिल्ली -डिजिटल ट्रांजेक्शन की अग्रणी कंपनी पेटीएम अब क्रेडिट कार्ड भी लेकर आई है।
पेटीएम ने इसे सिटी बैंक के साथ पेश किया है और इसे पेटीएम फर्स्ट कार्ड(PayTM First Card )नाम दिया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने एक फीसदी ‘यूनिवर्सल अनलिमिटेड कैशबैक’ ऑफर की भी घोषणा की है। यह फ्री नहीं है और इस कार्ड के लिए आपको हर साल 500 रुपए देने होंगे लेकिन अगर आप एक साल में 50,000 की शॉपिंग करने पर ये चार्ज नहीं देना होगा।
पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए आप पेटीएम ऐप से आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी का मानना है कि इस क्रेडिट कार्ड के साथ अनलिमिटेड एक फीसदी कैशबैक दिया जाएगा। हर महीने कैशबैक कार्ड में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि पेटीएम क्रेडिट कार्ड यूजर्स के शॉपिंग बिहेवियर देख कर ऑफर किया जाएगा। इस कार्ड पर पेटीएम की तरफ से 10,000 रुपए तक का प्रोमोकोड मिलेगा लेकिन इस के लिए आपको कम से कम 10,000 रुपए खर्च करने होंगे इस क्रेडिट कार्ड से पेटीएम फर्स्ट कार्ड सिर्फ नेशनल ही नहीं, बल्कि इनंटरनेशनल भी काम करेगी।