National Space Day: ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। भारत अब भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का एक विशेष समूह (Astronaut Corps) बनाने जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने देश के युवाओं से अपील की कि वे इस नए अभियान से जुड़े और भारत की अंतरिक्ष यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।
अंतरिक्ष की ओर बढ़ें कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत पहले ही चंद्रमा और मंगल पर अपने कदम पहुंचा चुका है। अब समय है हम गहरे अंतरिक्ष (Deep Space) में भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में ऐसे कई तरह के रहस्य छिपे हैं, जिनसे मानवता के भविष्य को एक नई दिशा मिलेगी। मोदी ने यह भी कहा कि अब एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करना भारतीय वैज्ञानिकों की पहचान बनती जा रही है।
अंतरिक्ष स्टेशन और गगनयान मिशन
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत बहुत ही जल्द गगनयान मिशन लॉन्च करेगा और भारत अपने खुद के अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा काम कर रहा है। इसी क्रम में देश विद्युत प्रणोदन (Electric Propulsion) और अर्ध-क्रायोजेनिक इंजन जैसी तकनीकों पर काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने की निजी क्षेत्र और स्टार्टअप्स से अपील
पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में निजी क्षेत्र और स्टार्टअप्स से अपील की है कि वह भी आगे आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा है कि अगले 5 सालों में भारत से कम से कम पांच यूनिकॉर्न स्टार्टअप तैयार हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को इस मुकाम तक पहुंचना होगा कि हर साल 50 रॉकेट प्रक्षेपण होंगे।
ये भी पढ़ें: टोल कर्मचारियों ने फौजी से की मारपीट, NHAI की कड़ी कार्रवाई में टोल कंपनी के सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द