PM मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बंगाल में अब कोई निवेशक नहीं आ रहा। इस कारण राज्य का विकास रुक गया है।
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी के ‘गुंडा टैक्स’ की वजह से निवेशक डरते हैं। इसी वजह से वे बंगाल में निवेश नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और डर की इस राजनीति ने राज्य की आर्थिक प्रगति को रोक दिया है।
इसका सीधा नुकसान युवाओं को हो रहा है। अब उन्हें रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है।
दुर्गापुर श्रमशक्ति का बड़ा केंद्र
पीएम ने इस रैली में दुर्गापुर के लिए कहा कि ये भारत की श्रमशक्ति का एक बड़ा केंद्र है।
पीएम ने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और गैस आधारित परिवहन को भी मजबूती मिलेगी।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये पहल भारत को विकसित बनाने की दिशा में अहम कदम है।
हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है। और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक
हैं।
विकसित राष्ट्र के लिए बताए तीन मूलमंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया आज पूरा देश एक ही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है।
इस दौरान उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तीन मूल मंत्र भी दिए।
और कहा कि इसका रास्ता सिर्फ विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन है।
इन तीन मूलमंत्रों पर काम करते हुए सरकार देश के प्रत्येक कोने तक विकास पहुंचा रही है।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं। हम एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं। ये सारी परियोजनाएं, इस सपने को साकार करेगी।
दुर्गापुर और रघुनाथपुर की फैक्ट्रियों को करेंगे अपडेट
पीएम मोदी ने बताया कि दुर्गापुर और रघुनाथपुर की फैक्ट्रियों में नई तकनीक के साथ काम हो रहा है।
1,500 करोड़ रुपये का निवेश इन इकाइयों को अपग्रेड करने में किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे।
साथ ही पश्चिम बंगाल की जनता को उन्होंने इस विकास के लिए बधाई दी।
गैस आधारित कनेक्टिविटी को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गैस कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। अब एलपीजी सिलेंडर हर घर तक पहुंच चुका है।
इस वजह से दुनिया भर में भारत की सराहना हो रही है। इसके साथ ही, ‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड’ के तहत ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना’ को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस योजना में पश्चिम बंगाल सहित छह पूर्वी राज्यों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे उद्योग और परिवहन क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलेगी।