नई दिल्ली – पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने भारत के कोरोना वायरस से सुरक्षित होने का आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है और सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी है।
उन्होंने कहा हम सबको पता है कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है लेकिन भारत सुरक्षित है और हम सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार चीन में इस घातक वायरस से अभी तक 2900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
सोमवार तक यह वायरस कम से कम 58 देशों में फैल चुका था।
ज्ञात रहे कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक एक व्यक्ति दिल्ली में और एक तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले वायरस से पीड़ित पाए गए तीन लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।