Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज को मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी गई है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “अगर मेरे परिवार की बात करता तो, मैं प्रेमानंद का गला काट देता।”
प्रेमानंद जी के महिलाओं पर दिए बयान पर घमासान
यह विवाद संत प्रेमानंद महाराज के एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ है। इस वीडियो के अनुसार उन्होंने आज की युवा पीढ़ी के आचरण और रिश्तों पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि आजकल की जनरेशन में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप-पैचअप का चलन बढ़ता जा रहा है, जो युवाओं के लिए यह सही नहीं है। इस बयान से नाराज होकर सतना के शत्रुघ्न सिंह नाम के युवक ने यह धमकी दी। युवक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर अपने आपको पत्रकार बताया है।
संत समाज और श्रद्धालुओं में नाराजगी
इस धमकी के बाद रीवा और सतना के श्रद्धालुओं में काफी गुस्सा दिख रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कहा कि, “जो कोई प्रेमानंद महाराज की ओर गलत नजर से देखेगा भी, उसे बख्शा बिल्कुल नहीं जाएगा।” महंत रामदास जी ने भी कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा जरूरी है और ऐसी बातें करने वालों को संत समाज कभी माफ नहीं करेगा।
कानूनी कार्रवाई की मांग
सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और मामले की जांच करने में जुटी है।
प्रेमानंद महाराज ने अपने वीडियो में कहा था कि, “100 में से मुश्किल से करीबन 2-4 लड़कियां ही पवित्र होती है, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में रहती है।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस काफी छिड़ी हुई है। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो कई इसे महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Apple की दीवानगी क्यों है सबसे अलग? अमेरिका-चीन भी जिसके पीछे भागे !