पेरू फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एडविन ओविदो भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पाये जाने के कारण 18 महीने के लिये हिरासत में भेज दिये गये हैं।
47 वर्षीय एडविन पर जजों और कंपनी कार्यकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का एक रैकेट चलाने का अरोप है। वकीलों ने इस मामले में ओविदो को चीनी कंपनी के दो यूनियन कर्मचारियों की हत्या का आदेश देने के आरोप में दो साल तक जेल में रखने को कहा है।
वहीं ओविदो पर उनपर हत्या के मामलों की सुनवाई कर रहे जजों को विश्वकप की टिकट मुहैया कराने के चलते भी अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा था हालांकि पिछले काफी समय से चल रहे इस पूरे विवाद से पेरू की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के भविष्य पर कोई संकट नहीं आया है।