(Propose day in Rajasthan)
Propose day पर राजस्थान पुलिस ने किया ऐसा कारनामा।
देश में वैलेंटाइन सप्ताह आते ही प्रेमी जोड़ों पर प्यार का रंग चढ़ने लगता है
और इनके बीच हर एक दिन का जश्न मनाने की होड़ सी लगी रहती है।
इन सबके बीच राजस्थान पुलिस ने प्रपोज डे यानी इजहार करने वाले दिन पर लोगों
को एक अनोखे तरीके से सन्देश दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है।
दरअसल राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक सन्देश पोस्ट किया है
जिसमें फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान की मशहूर फिल्म ‘डर’ के एक गीत की कुछ पंक्तियां लिखी हैं
Also Read वॅलिंटाइन डे आया प्यार का मौसम लाया।
जिसके माध्यम से वो प्रेमी युगलों को हाँ और ना दोनों ही स्थितियों का सम्मान करने की सीख देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि एकतरफा प्रेम के चक्कर में कई सिरफिरे आशिक लड़कियों को ना करने
पर शारिरिक और मानसिक प्रताड़नाएं देने लगते हैं जिनमें एसिड अटैक और हत्या जैसी घटनाएं भी शामिल है।
इसीलिए राजस्थान पुलिस ने इन सिरफिरे आशिकों को ना का भी सम्मान करने की प्रेरणा दी है
जो कि एक बेहद उम्दा कदम है।