भिंड – कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के समर्थन में चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ८ मई को भिंड आएंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ११ साल पहले २००८ के विधानसभा चुनाव में भिंड आ चुके हैं।
दिल्ली से एसपीजी का दल शनिवार देर रात भिंड आ चुका है।
एसपीजी के अधिकारियों ने रविवार दोपहर में एसपी रूडोल्फ अल्वारेस, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, डॉ राधेश्याम शर्मा, संजय भूता, बृजकिशोर शर्मा कल्लू और अनिल भारद्वाज के साथ सभा स्थल के लिए निरीक्षण किया। राहुल गांधी की सभा ८ मई को एसएएफ के मैदान में होगी। राहुल की अगवानी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।८ मई को सभा में राहुल गांधी के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी भिंड आएंगे।