Railway Minister Piyush Goyal
Railway Minister Piyush Goyal tweeted Said it has been 1.5 hours but the Government of Maharashtra has not given the scheduled information

प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के मुद्दे पर पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा है कि आप 1 घंटे में लिस्ट दीजिए तो हम कल ही 125 ट्रेनें चलाने को तैयार हैं। हालांकि उद्धव सरकार ने अब तक लिस्ट नहीं भेजी है जिसके बाद पीयूष गोयल ने कल ट्रेनें न चलाने का फैसला किया है।


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘दुख की बात है कि 1.5 घंटे हो गए हैं पर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे के जीएम मध्य रेल को, कल की 125 ट्रेनों की निर्धारित जानकारी नहीं दी है।

ट्रेन प्लान करने में समय लगता है और हम नहीं चाहते कि ट्रेनें स्टेशन पर आ कर खाली खड़ी रहें इसलिए पूरी जानकारी के बिना प्लान करना असंभव है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आशा करता हूं कि महाराष्ट्र सरकार हमारे इन श्रमिकों के लाभ के लिए किए गए प्रयास में पूरा सहयोग करेगी।


पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे टीवी के माध्यम से पता चला कि महाराष्ट्र सरकार ने 200 ट्रेनों की

लिस्ट भारतीय रेल को देने का दावा किया है। मगर कल चलने वाली एक भी ट्रेन के यात्रियों की

लिस्ट GM मध्य रेल के पास फॉलोअप के बाद भी नहीं आई है।

इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को एक घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि कल हम

महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं। अपने बताया कि आपके पास श्रमिकों

की लिस्ट तैयार है।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी निर्धारित जानकारी जैसे, कहां से ट्रेन चलेगी, यात्रियों की ट्रेनों

के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और कहां ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले एक

घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचाने की कृपा करें, जिससे हम ट्रेनों की योजना समय पर

कर सकें।’

Previous articleमुंबई में आज से फ्लाइट लैंड कर सकती है और उड़ान भर सकती है – नवाब मलिक
Next articleइलियाना डिक्रूज को आ रही बीच की याद