
Railways Viral Video: रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि यात्री लंबा सफर आसानी से बिना किसी चिंता के अपने परिवार के साथ कर सके, लेकिन हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा टूट गया है। वायरल वीडियो में ट्रेन के पैंट्री स्टाफ एक यात्री के साथ बेरहमी से मारते-पीटते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि यह मामला वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11463) का बताया जा रहा है, जहां यात्री ने जब खाने और पानी की ओवरचार्जिंग को लेकर शिकायत की तो पैंट्री कर्मचारियों ने यात्री के साथ मार-पिटाई कर दी।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्लीपर कोच में एक यात्री को 2 से 3 पैंट्री कर्मचारी बिना कुछ सुने बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
मामला यह है कि जब कोच में पैंट्री कर्मचारी खाने और पानी के दाम से अधिक कीमत यानी ओवरचार्जिंग ले रहे थे, तो यात्री ने इसकी शिकायत कर दी, जैसे ही इस बाद की जानकारी पैंट्री कर्मचारी को पता चली वह उसे पीटने उसकी सीट पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
बता दें कि ट्रेन में यह पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन रेलवे विभाग के द्वारा इन हरकतों के लेकर कई सख्त कदम नहीं उठाती है।
खबरों की मानें तो IRCTC बार-बार ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई का दावा करता है, लेकिन ट्रेन में हालात सुधरते नहीं दिखाई देते हैं।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
कोच में यात्री के साथ मारपीट का जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, तब से सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहीर कर रहे हैं।
लोग गुस्से में सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि पैंट्री स्टाफ की जगह अब बाउंसर घूम रहे हैं और रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
यह वीडियो X पर @write2divya ने शेयर किया। उन्होंने लिखा, “खाने और पानी की ओवरचार्जिंग की शिकायत करने पर @RailwaySeva ने अपने गुंडों से यात्री को पिटवाया। @RailMinIndia, क्या इन गुंडों पर कार्रवाई होगी?
”वहीं, @RailwaySeva ने जवाब में कहा, “मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।
@Drmjabalpur @Wrdrmrjt, कृपया पीएनआर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज करें, हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं।”