राजस्थान सरकार ने समाज की उपेक्षित 11 बेटियों के लिए एक बड़ी और सराहनीय पहल की है। इन बेटियों की शादी के लिए सरकार ने अच्छे लड़कों से आवेदन मंगवाए थे। इस पहल के तहत 1900 युवकों ने आवेदन भेजे, जिनमें से 11 योग्य वर चुने गए।
इन लड़कों के इंटरव्यू हुए, उनके परिवार और कामकाज को देखा गया। इसके बाद लड़कियों की सहमति से रिश्ते तय किए गए।
शुक्रवार को राज्य महिला सदन में इन 11 बेटियों की शादी कराई गई। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
🔹 कहां से थे दूल्हे?
- 6 युवक जयपुर जिले से थे
- 2 युवक डीडवाना-कुचामन से
- 1-1 युवक झुंझुनूं, बारां और कोटा से
किसने की पहल?
इस शादी कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने किया। विभाग का कहना है कि ये बेटियां लंबे समय से उपेक्षित थीं और सरकार ने इनकी शादी की पूरी जिम्मेदारी ली।
यह पहल समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है कि हर बेटी की शादी और खुशहाल जीवन सरकार की भी जिम्मेदारी है