Rajkummar Rao On Sourav Ganguly Biopic: क्रिकेट और सिनेमा दो ऐसी चीजें हैं जिसका भूत हर वक्त हर भारतीय पर सवार रहता है और अगर ये दोनों मिल जाए तो अलग ही माहौल बनता है. एमएस धोनी और कपिल देव जैसे भारतीय क्रिकेटरों पर सफल बायोपिक बनाने के बाद अब फैन्स लंबे समय से सौरव गांगुली की बायोपिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब लगता है कि इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. अब राजकुमार राव ने खुद इस बायोपिक पर कंफर्म की मुहर लगा दी है.
हाल ही में NDTV से बातचीत में राजकुमार राव ने औपचारिक तौर पर पुष्टि की कि वह मच अवेटेड बायोपिक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे. राजकुमार ने कहा, “अब जब दादा ने यह कह दिया है, तो मुझे भी इसे ऑफिशियल रूप से बता देना चाहिए – हां, मैं उनकी बायोपिक में उनकी भूमिका निभा रहा हूं.” उन्होंने कहा, “मैं नर्वस हूं… यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन यह बहुत मजेदार होने वाला है.”
सौरव गांगुली ने राजकुमार राव के नाम को किया कन्फर्म
पिछले कुछ समय से कास्टिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसमें रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे नामों पर भी विचार किया जा रहा था. हालांकि, हाल ही में सौरव गांगुली ने खुद एक्टर राजकुमार राव का समर्थन किया, जिससे एक्टर के चयन का एक मजबूत संकेत मिलता है. कुछ दिन पहले ही पीटीआई से बातचीत में गांगुली ने फिल्म के प्रोसेस के बारे में बात की थी.
‘मालिक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं राजकुमार
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “यह अच्छी चल रही है. यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी. शूटिंग जनवरी में शुरू होगी. प्री-प्रोडक्शन, कहानी लेखन और स्क्रिप्टिंग में बहुत समय लगता है. शूटिंग में इतना समय नहीं लगता, यह लगभग तीन महीने का समय है और फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है.” राजकुमार राव की कास्टिंग हाल ही में मिस्टर एंड मिसेज माही में उनकी उपस्थिति के बाद हुई है, जो क्रिकेट पर बेस्ड एक काल्पनिक खेल ड्रामा है. फिलहाल एक्टर राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.