अयोध्या में आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, क्योंकि 673 दिनों बाद रामलला के भव्य मंदिर को पूर्ण रूप दे दिया गया। अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:50 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराई। जैसे ही बटन दबा, 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट की ऊंचाई पर लहराने लगी। इसी पल मंदिर को ‘संपूर्ण’ घोषित कर दिया गया और पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
ध्वजा फहराते समय PM मोदी भावुक हो गए। उन्होंने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कुछ क्षणों के लिए शांत खड़े रहे। इसके तुरंत बाद उन्होंने पहली बार रामदरबार में पूजा और आरती की। वह रामलला के लिए विशेष वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने सप्तऋषियों के दर्शन किए, भगवान शेषावतार लक्ष्मण की पूजा की और मंदिर परिसर में बने जलाशय को भी देखा।
राम मंदिर कैसे टिकेगा हजारों साल ?
सबसे खास बात यह है कि पूरा मंदिर बिना एक भी लोहे की कील के बनाया गया है। सिर्फ पत्थरों, तांबे की चादरों और पारंपरिक कारीगरी का उपयोग हुआ है। विशेषज्ञ मानते हैं कि लोहे की जगह पत्थर लगाने से संरचना सदियों तक सुरक्षित रहती है, क्योंकि लोहा समय के साथ जंग खाता है। इसके अलावा मंदिर बनाने में ऐसे शिलाओं का उपयोग किया गया है जिन्हें पत्थर खाने वाले कीड़े तक नुकसान नहीं पहुंचा सकते। इसी वजह से राम मंदिर कम से कम हजारों साल तक मजबूती से खड़ा रहेगा।
धर्म ध्वजा कितनी खास है ?

मंदिर की धर्मध्वजा बेहद विशेष तकनीक से तैयार की गई है।
भयानक तूफान में भी यह क्षतिग्रस्त नहीं होगी।
हवा बदलने पर ध्वजा बिना उलझे अपनी दिशा बदल लेती है।
इसके दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है।
यह 4 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देती है।
PM मोदी का रोड शो भी बना आकर्षण

सुबह मंदिर पहुंचने से पहले PM मोदी ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रास्ते भर स्कूली बच्चों ने उन पर फूल बरसाए। जगह-जगह महिलाओं ने उन्हें आरती उतारकर स्वागत किया। पूरा शहर उत्सव की तरह सजाया गया। लगभग 1000 क्विंटल फूलों से सड़कों और मार्गों को सजाया गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
शहर में 5-लेयर सुरक्षा लागू की गई है।
ATS और NSG कमांडो ने पूरे मंदिर परिसर को घेर रखा है। इसके साथ ही SPG, CRPF और PAC के जवान भी तैनात हैं। हालांकि चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचेंगे, लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है। दूसरी ओर देशभर के संत और मठ प्रमुख यहां मौजूद रहे।
रामलला के आज के विशेष दर्शन
आज रामलला ने सोने और रेशम से बने पीतांबर वस्त्र धारण किए। सुबह की आरती भव्य तरीके से हुई और पूरे मंदिर परिसर में दिव्य ऊर्जा का अनुभव हुआ।



