राम मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या में भक्तों की भीड़
22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद से श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हर साल लाखों लोग राम जन्मभूमि देखने आते हैं।
श्रद्धालुओं के लिए IRCTC की खास सौगात

इसी बीच IRCTC ने एक बड़ी घोषणा की है। रेलवे एक खास ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन अयोध्या से रामेश्वरम तक चलेगी।
17 दिन की यात्रा में 30 तीर्थों के दर्शन

25 जुलाई 2025 को यह यात्रा शुरू होगी। कुल 17 दिन में भक्त भगवान राम से जुड़ी 30 से ज्यादा पवित्र जगहों के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा, यात्रियों को रामायण की कथाएं भी सुनाई जाएंगी।
किन-किन जगहों से होकर गुजरेगी ट्रेन ?

ट्रेन अयोध्या से नंदीग्राम, सीतामढ़ी और जनकपुर जाएगी। वहीं, इसके बाद बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट के दर्शन कराएगी। इसके अलावा, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम तक भी ले जाएगी।