रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी साल 5 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी। वहीं, शाहिद कपूर की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर उनकी टक्कर भी होगी। दूसरी तरफ प्रभास अपनी ‘राजा साब’ फिल्म को रास्ते से हटा रहे हैं। हालांकि, रणवीर की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होतीं, क्योंकि उनकी दूसरी फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ा झटका सामने आया है।
डॉन 3 की शूटिंग बार-बार टली, मेकर्स ने बदला प्लान
रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ का काम अगस्त 2023 में शुरू होना था। लेकिन मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया। फिर जनवरी 2025 में शूटिंग की बात हुई। इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म ‘बहादुर 120’ के चलते एक बार फिर डॉन 3 का काम रुक गया। फरहान पहले अपनी फिल्म को पूरा करना चाहते थे। इसी बीच फिल्म का नया शेड्यूल मई-जून 2025 तय हुआ। वहीं, जब सितंबर में काम शुरू होना था, विक्रांत मैसी ने फिल्म छोड़ दी।
एक-एक कर कलाकारों का हटना बढ़ा रहा मुश्किलें
फिल्म में विक्रांत मैसी को विलेन का रोल निभाना था। लेकिन हाल ही में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इससे पहले कियारा आडवाणी भी प्रेग्नेंसी के चलते प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं। उनकी जगह कृति सेनन के नाम की चर्चा हुई थी। हालांकि, अब यह भी साफ नहीं है कि वो फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं। दूसरी तरफ मेकर्स के लिए यह प्रोजेक्ट सिरदर्द बनता जा रहा है।
मेकर्स का बड़ा फैसला, डॉन 3 डिब्बाबंद हो सकती है!
- बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डॉन 3’ को लेकर लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
- इसलिए मेकर्स फिल्म को अगले साल तक पोस्टपोन करने या पूरी तरह बंद करने का विचार कर रहे हैं।
- इसी तरह रणवीर सिंह को भी इस प्लानिंग की जानकारी दी जा चुकी है।
- यदि ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर जाती है, तो मेकर्स इस फैसले पर दोबारा विचार कर सकते हैं।
क्या रणवीर सिंह को मिलेगा झटका ?
फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही कई विवाद सामने आते रहे हैं।
दूसरी तरफ एक्टर्स का फिल्म छोड़ना और शूटिंग डेट्स का टलना इस प्रोजेक्ट के लिए बुरा संकेत दे रहा है।
हालांकि, अगर रणवीर की ‘धुरंधर’ हिट होती है, तो मेकर्स ‘डॉन 3’ को लेकर नई स्ट्रैटजी बना सकते हैं।