पहले USL विजय माल्या की कंपनी थी, लेकिन माल्या के कर्ज में डूबने के बाद ब्रिटिश लिकर कंपनी डियाजियो ने इसे खरीद लिया। अब डियाजियो ही RCB की मालिक है।
RCB क्यों बिक रही है ?
शराब बिजनेस पर फोकस करना चाहती है कंपनी:
RCB का कारोबार डियाजियो के शराब बिजनेस से अलग है। इसलिए कंपनी इसे बेचकर अपने असली बिजनेस यानी शराब पर ही ध्यान देना चाहती है।
टीम की वैल्यू बढ़ गई है:

IPL 2025 जीतने के बाद RCB की मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई है। ऐसे में इसे बेचने का ये सही मौका माना जा रहा है।
सरकारी दबाव भी वजह:
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL जैसे बड़े आयोजनों में शराब और तंबाकू के विज्ञापन पर बैन लगाने की सिफारिश की है। इसी वजह से डियाजियो IPL से दूरी बनाना चाहता है।
IPL के इतिहास का सबसे बड़ा सौदा हो सकता है

अगर डियाजियो RCB बेचता है, तो ये IPL इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा। इससे पहले जब IPL में दो नई टीमें (लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स) जोड़ी गई थीं, तब लखनऊ को 7,090 करोड़ और गुजरात को 5,625 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। RCB की 17 हजार करोड़ रुपए की वैल्यू इन दोनों से कहीं ज्यादा है।
पहले विजय माल्या के पास थी RCB

RCB की शुरुआत 2008 में शराब कारोबारी विजय माल्या ने की थी। उस समय माल्या ने इसे 476 करोड़ रुपए (111.6 मिलियन डॉलर) में खरीदा था। ये उस वक्त IPL की दूसरी सबसे महंगी टीम थी।
बाद में 2014 में डियाजियो ने USL में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी और 2016 तक माल्या के हटने के बाद RCB की पूरी मालिक बन गई। फिलहाल RCB का संचालन रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) करती है।
अब 3 ज़रूरी सवाल और उनके जवाब
सवाल 1: क्या पूरी टीम बिकेगी ?

अभी तय नहीं है। डियाजियो पूरी टीम बेचेगी या कुछ हिस्सा — इस पर विचार हो रहा है। अगर टीम रखी गई तो कंपनी को सख्त सरकारी नियमों और विज्ञापन बैन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सवाल 2: कौन खरीदेगा RCB ?
फिलहाल किसी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन इतनी बड़ी वैल्यू की वजह से बड़े कारोबारी, इन्वेस्टर्स या ग्लोबल स्पोर्ट्स कंपनियां इसमें दिलचस्पी ले सकती हैं। 2015 में JSW ग्रुप ने भी RCB खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन डील नहीं हो पाई थी।
सवाल 3: क्या इससे फैंस पर असर पड़ेगा ?

नहीं। RCB के फैंस, खासकर विराट कोहली के चाहने वाले, टीम को पहले जैसा ही सपोर्ट करते रहेंगे। सिर्फ मालिक बदलेगा, टीम का जोश और मैदान पर खेलने का तरीका वैसा ही रहेगा।
1 Comment
Art of Travel, una de las principales agencia de viajes en India,
se especializa en crear experiencias de viaje personalizadas.
Con un profundo conocimiento de diversos destinos, ofrecen paquetes turísticos personalizados, que incluyen viajes de lujo, de
aventura, culturales y patrimoniales. Desde arreglos de viaje perfectos hasta
itinerarios únicos, Art of Travel garantiza un viaje memorable para cada
cliente. Su equipo de expertos brinda un servicio de
primer nivel, lo que los convierte en la opción preferida para los viajeros que buscan una experiencia de viaje excepcional y
personalizada en toda la India y más allá.