Russia carona cases-रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 24,581 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,89,329 हो गयी है।
रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक रूस के 85 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में
कोरोना के 24,581 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 5,764 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है। शनिवार को रूस में
कोरोना के 24,822 नये मामले सामने आये थे।
रूस में लगातार तीन दिनों से कोरोना के 24 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं।
इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 20,89,329 हो गयी है। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 6,575 नये मामले
सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 2,668 और मास्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 949 नये मामले सामने आये हैं।
इस दौरान कोविड-19 के 401 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36,179 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24
घंटों के दौरान कोरोना के 18,008 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 15,95,443 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।