सुमी पर कब्जे की बात
पुतिन ने कहा कि उनकी सेना जल्द ही यूक्रेन के सुमी इलाके पर भी कब्जा कर लेगी। उन्होंने साफ कहा — “जहां रूस के सैनिक का पैर पड़ेगा, वो इलाका हमारा हो जाएगा।”
डर्टी बम को लेकर चेतावनी
पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि अगर यूक्रेन ने डर्टी बम का इस्तेमाल किया, तो इसका अंजाम बहुत खतरनाक होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि यूक्रेन ऐसा करने की तैयारी कर रहा है।
बातचीत और हमले दोनों जारी

इस बीच रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन अटैक किए। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि 20 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया गया।
दूसरी तरफ, क्रेमलिन ने कहा है कि अगले हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच सीधी शांति वार्ता की तारीख तय की जा सकती है।
क्या कहा पुतिन ने ?
पुतिन ने कहा —
“यूक्रेन और रूस के लोग एक जैसे हैं। जब 1991 में यूक्रेन आजाद हुआ था, तब वह तटस्थ देश था। अब हम अपनी सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं और यूक्रेन की असल स्थिति को सबके सामने लाना चाहते हैं।”