Salman Khan – बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों काफी मेहनत कर रहें हैं।
जहां सलमान एक तरफ अपनी आने वाली फ़िल्म भारत शूट कर रहें हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बिग बोस सीजन 12 की तैयारी। इसके अलावा वो अपना रिएलिटी शो 10 का दम खत्म कर चुके हैं। वह छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों ही जगहों पर अपनी हुकूमत बनाए हुए हैं। बता दे की बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों बिग बॉस के 12वें सीजन के लिए जमकर तैयारी कर रहें हैं। उन्होंने इस सीजन के लिए अपना लुक भी चेंज कर लिया हैं।
This is how I am preparing for Bigg Boss season 12 #BB12 pic.twitter.com/0pZuKH27SK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 14, 2018
सलमान खान लंबे समय से इस शो को होस्ट कर रहें हैं। और इस बार भी वही शो होस्ट करेंगे।
इस नए सीजन की शुरुआत 16 सितंबर यानी कल से होनी हैं। शुक्रवार को सलामन खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ साथ एक फोटो ट्वीट की। जिसमें उन्होंने अपना नया लुक फैंस को बताया। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा की इस तरह से “इस तरह मैं बिग बॉस सीजन 12 की तैयारी कर रहा हूं।
सलमान इस तस्वीर में काफी मस्कुलर तो दिख ही रहे हैं साथ ही उन्होंने अपने लुक पर भी काम किया हैं।
जिसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। आम तौर पर क्लीन शेव दिखने वाले सलमान तस्वीर में फ्रेंच कट शेव में नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही लुक उन्होंने फिल्म किक में भी लिया था जो काफी लोकप्रिय हुआ। बता दे की शो के प्रीमियर से पहले ही बिग बॉस हाउस की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। जिसमे घर के अंदर की तस्वीरें भी सामने आई थी।