Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में उमरा यात्रियों की बस में भयानक आग लग गई। इस हादसे में 45 भारतीय यात्री मारे गए हैं। जिसमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल थे। वहीं इस दर्दनाक हादसे में तीन पीढ़ियों का पूरा कुनबा एक पल में खत्म हो गया।
घर लौटने की खुशी और अचानक हुआ दर्दनाक हादसा
दरअसल, बस मक्का से मदीना जा रही थी। जिसमें उमरा पूरा करके सभी यात्री घर वापस लौटने की खुशी मना रहें थे। तभी रस्ते में अचानक से बस ने एक डीजल टैंकर को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि, दोनों गाड़ियों में भयानक आग लग गई और देखते –देखते ही सब कुछ जल कर राख हो गया।
आवाज में दर्द और बेबसी
बता दें कि मृतकों में हैदराबाद के मुसीराबाद में रहने वाले शेख नसीरुद्दीन, उनकी पत्नी अख्तर बेगम, बेटा-बहू, बेटियां, दामाद, पोते-पोतियां और अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे।
पीड़ित परिवार के चचेरे भाई मोहम्मद असलम ने रोते हुए कहा कि, हमारे 18 लोग एक साथ चले गए। बच्चे पहली बार उमरा गए थे। सब बहुत खुश थे। लेकिन अब घर पूरी तरह से सूना हो गया है।

हादसे में अन्य परिवार
हादसे में एक अन्य परिवार की साहिबा बेगम और उनका बेटा इरफान, बहु जिनका नाम हुमैरा और साथ में दो छोटे बच्चे हामदान व इजान भी इसी बस में शामिल थे। वे भी पूरे तरह उजड़ गए।
जिम्मेदार को मिले सजा
पीड़ित परिवारों ने सरकार से अपील की है कि, इस हादसे की जांच हो और जिम्मेदार लोगों को जरूर सजा मिले।
परिवारों को दी जाएगी मदद
दरअसल,तेलंगाना स्टेट हज कमिटी के चेयरमैन गुलाम अफजल का कहना है कि, यह प्राइवेट बस थी और इस पर उनका नियंत्रण नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। शवों को जल्द भारत लाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: शेख़ हसीना को कोर्ट ने मौत की सज़ा सुनाई, बांग्लादेश ने भारत से तुंरत प्रत्यर्पण की मांग की



