Saudi F-15 Fighter Plane : रॉयल सऊदी एयर फोर्स का एफ-15एसए लड़ाकू विमान कथित तौर पर एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गई।
सऊदी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता तुर्की अल-मलिकी (Turki al-Maliki) ने पुष्टि की कि घटना गुरुवार दोपहर 12:50 बजे हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि हादसा गुरुवार को पूर्वी शहर धहरान में किंग अब्दुलअज़ीज़ एयर बेस से एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ।
प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है।
सऊदी गजट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में विमान पर सवार चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई।