हिंदी सिनेमा की सुपरहिट और क्लासिक फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त, 2025 को अपने 50 साल पूरे कर लेगा।
1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में हेमा मालिनी सहित धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और जया बच्चन ने शानदार अभिनय किया था।
फिल्म ने इंडियन सिनेमा का चेहरा बदल दिया और आज भी लोगों के दिलों में बसती है।
हेमा मालिनी की खास बातें
हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के 50 साल पूरे होने पर अपनी भावनाएं शेयर कीं।
उन्होंने कहा, “हमें खुशी होती है। जब काम करना शुरू किया था, तब मालूम नहीं था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी।
50 साल बाद आप मुझसे संसद में ये सवाल पूछोगे, यह मैंने कभी सोचा भी नहीं था।”
हेमा के मुताबिक, “वो वक्त अलग था, पिक्चर बन गई, दूसरी शोले बनाना मुश्किल है।”

फिल्म की सफलता और यूनिक रिकॉर्ड
इंटरव्यू में यह भी बताया गया कि ‘शोले’ को शुरुआत में खास सफलता नहीं मिली थी।
पहले दो हफ्तों तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही।
लेकिन फिर वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म ने नया कीर्तिमान रचा।
शोले Mumbai के Minerva Theater में लगातार 5 साल चली।
और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के रिलीज़ होने तक यह सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली फिल्म थी।
3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 35 करोड़ और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शोले के 50 साल
‘शोले के 50 साल’ पूरे करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
फिल्म के जादू, डायलॉग्स और किरदार आज भी उतने ही फ्रेश लगते हैं।
हेमा मालिनी ने साफ कहा कि “दूसरी शोले बनाना मुश्किल है” क्योंकि ऐसी फिल्में इतिहास में एक बार ही बनती हैं।
शोले के 50 साल पूरे होना इंडियन सिनेमा के लिए गर्व की बात है।
हेमा मालिनी की बात सटीक है – ‘दूसरी शोले बनाना मुश्किल है’। फिल्म की यूनिक स्टोरी, किरदार, और डायलॉग्स ने हिंदी सिनेमा को नया आयाम दिया है।
फिल्म का जादू, इसके 50 साल बाद भी, सबके सिर चढ़कर बोलता है।
यह भी पढ़ें : पहली बार मां बनने पर 5000, बेटी पर 6000, रजिस्ट्रेशन खुला है!