World Aquatics Championships: चीनी तैराक यू ज़िडी ने वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में स्विमिंग में ब्रॉन्ज़ (कांस्य) मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता में यह मेडल जीतने वाली ज़िडी 12 साल की उम्र की सबसे कम उम्र की स्विमर बन गई हैं। दुनिया भर में यू जीडी के साहस और पराक्रम को सराहा जा रहा है।
यू ज़िडी ने महिलाओं की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के शुरुआती दौर में हिस्सा लिया था, जिसके कारण उन्हें कांस्य पदक मिला। हालांकि, वह फाइनल में नहीं उतर पाई है। लेकिन उनकी शुरुआती दौर की भागीदारी ने उन्हें मेडल का हकदार जरूर बना दिया है।
चीन टीम ने जीता कांस्य पदक
सिंगापुर में फाइनल में चीन की टीम तीसरे स्थान पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहला और अमेरिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है। यू ज़िडी ने इस उपलब्धि पर कहा है कि “यह मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है और मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है।”
यू ज़िडी ने रचा इतिहात
यू ज़िडी ने 1936 के ओलंपिक में डेनमार्क की तैराक इंग सोरेनसन के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया इतिहास रच दिया है। यू ज़िडी 200 मीटर बटरफ्लाई फाइनल और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल से चूक गईं। दोनों में वह चौथे स्थान पर रहीं हैं। इससे पहले मई में यू ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2 मिनट 10.63 सेकेंड का टाइम निकालकर 12 साल के खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

उम्र को लेकर हुई बहस
यू चैंपियन की कम उम्र को लेकर लोग सोच में उलझे हुए है। चैंपियनशिप में आमतौर पर 14 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को भाग नहीं दिया जाता है, लेकिन यू को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण से आयु सीमा में विशेष छूट दी गई थी।
इस संदर्भ में कुछ लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में हार्ड ट्रेनिंग बच्चों के बॉडी पर बुरा असर डाल सकती है। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता स्टीव पैरी इसे सकारात्मक मानते हैं और कहते हैं कि यू की प्रतिभा भविष्य में और ज्यादा चमकेगी।
ये भी पढ़ें: शाहरुख और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, 12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब