Cricket Controversy: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ हुए ग्रुप मैच के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों विवादों से घिर गए हैं। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है।
बता दें कि आईसीसी के इस फैसले को हालांकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इस पर आधिकारिक तौर पर आपत्ति जताते हुए चुनौती दी है।
कैसे विवाद की शुरुआत हुई?
भारतीय टीम को पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत को सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और भारतीय सेना को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी सराहना की, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को बड़े पैमाने पर ध्वस्त किया गया था।
सूर्यकुमार ने कहा था कि यह मैच भारतीय फैन्स की भावनाओं से जुड़ा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे राजनीति से प्रेरित करार देते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई।

टीम के साथ हैंडशेक का विवाद
भारतीय टीम पर आरोप लगाते हुए पीसीबी ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया, जो खेल भावना का उल्लंघन है। हालांकि क्रिकेट नियमों में कहीं भी हैंडशेक अनिवार्य नहीं बताया गया है। फिर भी इस मुद्दे को पाकिस्तान बोर्ड ने तूल दिया और आईसीसी तक मामला पहुँचाया गया।
आईसीसी का एक्शन और बीसीसीआई का जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने जांच के बाद सूर्यकुमार यादव को दोषी माना और उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है, लेकिन इस फैसले के तुरंत बाद बीसीसीआई ने बयान जारी कर इस फैसले का विरोध किया और कहा कि कप्तान ने जो भी कहा, वह पूरी तरह खिलाड़ियों और देश के हित में था। इस बयान से बोर्ड ने साफ कर दिया कि ICC के इस जुर्माने के खिलाफ अपील की जाएगी।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कार्रवाई
जर्माने लगना यह पहली बार नहीं है जब एशिया कप 2025 में खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया हो। दरअसल, इससे पहले भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर भी सुपर-चार मुकाबले में आपत्तिजनक इशारे करने और भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ंत का आरोप में 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था। इस दौरान उनके साथी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी “गन सेलिब्रेशन” के लिए चेतावनी मिली थी।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में की एंट्री



