दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह(K.K. Singh) ने गुरुवार की सुबह खुलकर कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty)उनके बेटे को जहर दे रही थी और वह मेरे बेटे की कातिल है। यह बात सिंह ने एक वीडियो जारी कर कही। इसके साथ ही 15 सेकंड के इस वीडियो में सिंह ने सीबीआई से रिया और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की।
रिया मेरे बेटे सुशांत को जहर खिलाती थी। वह उसकी कातिल है। रिया और उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें इसकी सजा दी जानी चाहिए।
बता दें कि सुशांत की मौत की जांच सीबीआई(CBI is investigating Sushant’s death) कर रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों में सुशांत की मौत के पीछे बॉलीवुड, क्रिकेट जगत के ड्रग्स और दुबई के अंडरवल्र्ड के बीच कथित संबंधों से जुड़े कारणों के नए अनुमान सामने आए हैं।
के.के. सिंह पहले ही सुशांत की मौत के लिए रिया और उसके परिवार को आरोपी बताते हुए पटना में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं।
सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।