2021 से चल रही थी हिरासत
सुशील कुमार को 2021 में सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वो न्यायिक हिरासत में थे।
इसी बीच, अदालत में मुकदमे में देरी को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
रेलवे में दोबारा शुरू की ड्यूटी

जमानत मिलने के बाद सुशील कुमार ने उत्तर रेलवे के दफ्तर में हाज़िरी दी।
बता दें कि वो यहां सीनियर कमर्शियल मैनेजर के पद पर तैनात हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार फॉर्मल ड्रेस में दफ्तर पहुंचे और अपनी पुरानी जिम्मेदारियों को संभाला।
लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया

सुशील कुमार की वापसी को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।
एक तरफ कुछ लोग हत्या के आरोपी की नौकरी बहाल करने का विरोध कर रहे हैं।
वहीं, कुछ का कहना है कि जब तक कोई दोष सिद्ध न हो, तब तक इंसान को काम करने का हक है।
कुश्ती के स्टार से विवादों तक का सफर

एक दौर था जब सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य और लंदन ओलंपिक 2012 में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
इसके अलावा, उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी भारत को गौरवान्वित किया।
हालांकि, इस हत्या मामले ने उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है।
अब सामान्य जिंदगी की ओर लौटने की कोशिश

फिलहाल, सुशील कुमार विवादों से दूर रहकर अपनी सामान्य जिंदगी में लौटने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, अदालती कार्यवाही अभी जारी है। इसलिए, इस केस का असर उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बना रहेगा।