“Tikamgarh” टीकमगढ़ के चकरा रोड स्थित कब्रिस्तान से शनिवार सुबह एक युवक का शव बाहर निकाला गया। युवक की गत 12 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
मां का आरोप
मृतक युवक की मां शाहीन बानो ने पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को दिए आवेदन में कहा कि उनके बेटे राशिद की मौत उसके दोस्तों ने जहर देकर की है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी की रात राशिद घर आया और कमरे में सो गया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह उल्टियां करने लगा। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक काशवानी ने बताया कि मां की मांग पर शव निकाल लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दोबारा कब्र में दफना दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक की मौत का सही कारण पता चलेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।