अहमदाबाद – शहर समेत राज्यभर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है| बनासकांठा जिले के अवथडा गांव में स्वाइन फ्लू ग्रस्त 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई| स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज को पालनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था|
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई|
ऐहतियात के तौर पर मृतक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को चेकअप के लिए लाखणी सिविल अस्पताल में लाया गया| ताकि परिवार में कोई स्वाइन फ्लू प्रभावित हो तो उसका उपचार किया जा सके|
गुजरात में लगातार बढ़ते स्वाइन फ्लू के प्रकोप देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम गुजरात में है|
केन्द्रीय टीम ने आज वडोदरा के सयाजी अस्पताल में व्यवस्था जायजा लिया| टीम ने अस्पताल के स्वाइन फ्लू के आइसोलेशन वार्ड की जांच की और वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की| स्वास्थ्य टीम के मुताबिक सयाजी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं योग्य हैं और सरकार स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सभी प्रयास कर रही है|