“Infected Blood” मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लिस्टेड बदमाश ने एक तरफा प्यार में एक युवती को गंभीर बीमारी से ग्रस्त भिखारी के खून से भरा इंजेक्शन लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 12 मार्च को अपने ऑफिस से घर लौट रही थी, तभी सराफा क्षेत्र में बाइक से आए दो युवकों में से एक ने उसकी कमर पर एक इंजेक्शन लगाया और भाग गए। पीड़िता ने तुरंत सराफा पुलिस को घटना की सूचना दी और बताया कि किशोर कोरी नामक एक बदमाश लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है।
पुलिस ने जांच शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद 4 में से 2 आरोपी पकड़ लिए। आरोपी किशोर कोरी ने पूछताछ में बताया कि वह युवती से एकतरफा प्यार करता था और जब उसने उसे प्रपोज किया तो उसने मना कर दिया। बदला लेने के लिए उसने एक भिखारी से संक्रमित खून लिया और उसे युवती को इंजेक्शन लगा दिया।