कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक ट्वीट करते हुए भारत में नए कोरोना के आने की चेतावनी दी है.
राहुल ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा की भारत सरकार कोविड-19 को लेकर जरूरत से ज्यादा लापरवाही बरत रही है
जबकि यह अभी ख़तम नहीं हुआ है
दरअसल राहुल ने अपने इस ट्वीट में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
के डीजी डॉ. बलराम भार्गव की प्रेस रिलीज का उल्लेख किया है।
डॉ भार्गव ने मंगलवार को प्रेस को बताया था कि
कोरोना वायरस के कुछ ब्राजीलियन
और दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट भारत में प्रवेश कर चुके है।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारत में ब्राजीलियन वेरिएंट का
एक और अफ्रीकी वेरिएंट के चार केस भी मिल चुके हैं।
राहुल गांधी ने इसी प्रेस रिलीज का हवाला दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल ने अपने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल अपने ट्वीट में ये कहना चाहते हैं कि भारत सरकार कोरोना के प्रति लापरवाह हो चुकी है।
इससे पहले भी राहुल गांधी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को मिला था।
यह पहला संक्रमण केरल की एक छात्रा में मिला था।
छात्रा चीन में पढ़ाई के दौरान भारत आई थी।
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,09,25,710 हो चुकी है।
पिछले 24 घण्टे में भी 9121 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि भारत में कोरोना के लिए वृहद वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी चल रहा है।