Sehore news सीहोर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है
जहां एकतरफा लव स्टोरी में अब टीआई द्वारा महिला पुलिस कर्मी पर टोटके करवाए जा रहे हैं
इतना ही नहीं इससे पहले आशिक मिजाजी टीआई द्वारा महिला अधिकारी के घर
जबरदस्ती घुसकर उन्हें मारने की भी कोशिश की गई थी
Also Read थाने के अंदर प्रेमी सिपाही ने महिला सिपाही को मारी गोली
जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था वहीं कल रात उनके घर के सामने नींबू मिर्ची फेंकने के लिए तीन लोग भेजे गए थे,
दरअसल मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा पुलिस थाना के टीआई
शिशिर दास के आशिक मिजाजी थमने का नाम नहीं
ले रही है निलंबित होने के बाद अब उनके द्वारा महिला नायक तहसीलदार पर वशीकरण के लिए टोटके करवाए जा रहे हैं
इसके लिए रात उन्होंने 3 लोगों को महिला अधिकारी के घर भेजा था